केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की आईआईटी इंदौर परिसर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा,
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की आईआईटी इंदौर परिसर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा,
इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव:- इंदौर के आईआईटी परिसर में अब केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. इस बारे में पूरी जानकारी केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके साझा की है. केन्द्रीय विद्यालयों की श्रृंखला में यह इंदौर में खुलने वाला केंद्रीय विद्यालय 1242वां विद्यालय है।
ट्वीट में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि
मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन की विशाल श्रृंखला में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। आज केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी, इंदौर खोलने के आदेश हो रहे हैं।
मेरा विश्वास है कि आईआईटी, इंदौर परिसर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा का एक अनोखा संयोग होगा। लाभान्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
केन्द्रीय विद्यालयों की श्रृंखला में यह 1242वां विद्यालय है।
https://twitter.com/DrRPNishank/status/1303213936502697984?s=19
बता दें कि आईआईटी कैंपस में काफी समय पहले से ही विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार है.