भोपाल हनी ट्रैप मामले में हमीदिया के डॉक्टर की अग्रिम जमानत याचिका जिला कोर्ट ने की खारिज, अब हाईकोर्ट पहुंचे, आरोपी महिला रिपोर्टर भी फरार
भोपाल हनी ट्रैप मामले में हमीदिया के डॉक्टर की अग्रिम जमानत याचिका जिला कोर्ट ने की खारिज, अब हाईकोर्ट पहुंचे, आरोपी महिला रिपोर्टर भी फरार
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- भोपाल में हनी ट्रैप मामले में हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ दीपक मरावी की अग्रिम जमानत की याचिका जिला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. छेड़छाड़ मामले में डॉ दीपक मरावी ने लाइव इंडिया 24 * 7 की दो महिला रिपोर्टर समेत तीन अन्य पुरुषों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि वह स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर उनसे ₹5000000 की मांग कर रहे हैं.
हनी ट्रैप मामले में दीपक मरावी 8 दिन से फरार हैं क्राइम ब्रांच भोपाल के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी उनकी खोजबीन कर रही है उनके क्लीनिक पर डाला डाला हुआ है साथ ही अवधपुरी में रहने वाले परिजनों का कहना है कि उनका फोन स्विच ऑफ है और अभी तक उनके पास कोई फोन भी नहीं आया है.
इस मामले में न्यूज़ चैनल की आरोपी महिला रिपोर्टर में से एक महिला रिपोर्टर अपने पति के साथ फरार है उसके घर में भी ताला डला हुआ है. पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में न्यूज़ चैनल की महिला रिपोर्टर ने पूर्व अधीक्षक डॉ दीपक मरावी के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला ने कहा था कि डॉ दीपक मरावी ने उसे अपने क्लीनिक पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की.