Barwani : बच्चों को दिया जा रहा है "रेडी टू इट" भोजन
बड़वानी से हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट
जिले में चल रहे टोटल लाॅक डाउन के मद्देनजर आंगनवाड़ियो में दर्ज बच्चो को रेडी टू इट का वितरण घर – घर पहुंचकर किया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा तैयार गुड़-मुंगफली की पट्टी तथा पोष्टिक लड्डू एवं पंजिरी बनाकर घर – घर वितरित किया जा रहा है। जिससे पालकगण इन्हें अपने बच्चों को पूरक पोषण आहार के रूप में दे सके ।
ठीकरी की सुपरवाईजर उमा आर्य से प्राप्त जानकारी अनुसार ठीकरी की परियोजनाओं में भी बच्चों को यह लाभ देने हेतु कार्यकर्ता एवं सहायिका उत्साह से रेडी टू इट बनाने एवं घर – घर पहुंचकर वितरित करने का कार्य कर रही है।
प्रदेश में कोरोना
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के 14 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54 हो गया है। बड़ी बात यह है कि पॉजिटिव मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। उधर इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।