जबलपुर : यहां खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार, बिक रही स्मैक पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर : यहां खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार, बिक रही स्मैक पढ़ें पूरी खबर
- ढाई लाख की अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा वर्ग
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर में नशे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। यहां खुलेआम स्मैक का नशा युवाओं को दिया जा रहा है। महानगरों की तर्ज पर अब जबलपुर में भी इसमें गांजा की तस्करी तेजी से हो रही है। ताजा मामला बेलबाग थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए की स्मैक जप्त की। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध इसमें कहां से शहर पहुंची।
मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी तर्ज पर बेलबाग पुलिस को 8 सितंबर की रात में सूचना मिली कि एक युवक अवैध स्मैक लेकर बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे बताए गए स्थान पर रवाना हुए। योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने हुलिए के आधार पर खटीक मोहल्ला में खड़े एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपी में अपना नाम राजतिलक सोनकर (48) निवासी खटीक मोहल्ला बताया। युवक की तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में एक पन्नी के अंदर मादक पदार्थ स्मैक रखा मिला। कॉल करने पर इसमें करीब 25 ग्राम निकली जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस ने स्मैक को जप्त कर आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर इसमें कहां से और कैसे लाई गई इस संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना बेलबाग के उप निरीक्षक मोहम्मद समीर, आरक्षक भूपेंद्र रावत, मनीष, मनीष बघेल, राजेश महात्रे, महिला आरक्षक द्रोपती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।