सभी खबरें

आ गया है परीक्षा पर चर्चा का पार्ट 2 !

दिल्ली :  भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्ली के टाउन हॉल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे | जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे |  इसका सीधा प्रसारण राष्टीय चैनल पर देखा जा सकेगा | नरेंद्र मोदी हर साल स्कूली विद्यार्थियों से परीक्षा पर लेकर चर्चा करते ही रहते हैं उन्होंने इसी पर एक किताब भी लिखी है  | ” एक्जाम वॉरियर्स ” में परीक्षा ,नंबर और रिजल्ट के मानसिक तनावों से कैसे निपटा जा सके ,के बारे में बताया गया है | पीछले साल आयोजित हुई सभा में प्रधानमंत्री ने अभिभावकों से अनुरोध किया था की रिजल्ट से नहीं ,बल्कि अपने बच्चो से प्यार करें | उन्होंने छात्रों से कहा था कि आप रिजल्ट की चिंता किए बिना , मेहनत करें | अपनी काबलियत पर भरोसा रखें |

The countdown has begun! Students, are you ready for this year’s biggest interactive session with PM @narendramodi? Gear up for #ParikshaPeCharcha2020 with PM. Watch live tomorrow from 11 AM onwards: https://t.co/Lfpuvxad8u @HRDMinistry @DrRPNishank @SanjayDhotreMP pic.twitter.com/m5y3Vm1s8v

— MyGovIndia (@mygovindia) January 19, 2020

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button