सभी खबरें
झाबुआ उपचुनाव में 62% हुआ मतदान, 24 अक्टूबर को आएगा नतीजा ,झाबुआ में हुआ भुरिया बनाम भूरिया
झाबुआ उपचुनाव में 62% हुआ मतदान, 24 अक्टूबर को आएगा नतीजा ,झाबुआ में हुआ भुरिया बनाम भूरिया
मुख्य बातें :
- पिछले साल विधानसभा चुनाव नवंबर में 65% मतदाताओं ने किया था वोटिंग
- कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और भाजपा के भानु भुरिया में रही कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि अब मतदान हो चुका है दोनों प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है जो कि अब 24 अक्टूबर को आने वाले परिणाम से दोनों ही दलों के लिए अहम चर्चा का विषय है हालांकि यह आंकड़ा नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से कम बताया जा रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव में जहां 65% मतदान हुआ था वहीं इस बार 62% मतदान हुआ है
मध्य प्रदेश की बहुचर्चित आदिवासी सीट झाबुआ
- झाबुआ विधानसभा में कुल 277000 से ज्यादा मतदाता के मतदान के लिए कुल 356 बूथ बनाए गए जिसमें 34 केंद्र अलीराजपुर जिले में थे
- इस बार मतदान के लिए जहां 2000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी वही सुरक्षाकर्मियों की संख्या लगभग 1500 बताई जा रही है
झाबुआ उपचुनाव से जुड़े हुए फैक्ट
- आदिवासी क्षेत्र झाबुआ विधानसभा का यह 16वा चुनाव था,
- पिछले 15 चुनाव में से 10 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की
- कांग्रेस के बापू सिंह डामोर छह बार विधायक रहे
- कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पहली बार झाबुआ विधानसभा चुनाव मैदान में है
- बीजेपी के 40 साल के भानु भुरिया पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है
- 2008 में भानु भूरिया निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं
- बीजेपी कांग्रेस के अलावा तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं
- कांतिलाल भूरिया और उनकी पत्नी कल्पना भूरिया की अचल संपत्ति 7 करोड़ बताई जा रही है
- उप चुनाव की आचार संहिता 21 सितंबर को लगी थी
- मध्य प्रदेश कांग्रेस के 12 से ज्यादा मंत्रियों ने चुनाव में प्रचार कर डाला
- बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के लिए 7 दिन प्रचार किया
चुनावी मैदान से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट
- झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 356 बूथ बनाए गए थे
- मतदाताओं की संख्या कुल 277000 बताई जा रही है
- जहां पुरुष मतदाता की संख्या 139000
- वही महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 39 हजार