वरुण धवन कर रहे कुली नंबर 1 का ज़ोरदार प्रमोशन ,बाँधे सहकलाकार सारा अली खान के तारीफों के पुल

मुंबई :- इन दिनों बॉलीवुड में बहुत काम वक़्त में मज़बूत कदम ज़माने वाले अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म कुली नं. 1 का तेज़ी से प्रमोशन करते नज़र आ रहे हैं , कुली नं. 1 में वरुण धवन के साथ मुख्या भूमिका में सारा अली खान हैं ,आने वाली इस फिल्म और सारा अली खान की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए पब्लिक काफी एक्साइटेड है।
बताते चलें की वरुण धवन सारा अली खान की हर जगह तारीफ करते नज़र आ रहे हैं ,वरुण धवन ने सारा अली खान के तारीफों के पल बांधते हुए ट्वीट भी किया है। उनका कहना है कि वह सारा के साथ काम करके बेहद खुश हैं।
निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड 2019 के दौरान मीडिया से अपनी बातें साझा करते हुए वरुण ने कहा कि “सारा बेहतरीन सहकलाकार हैं ,वह पूरी तरह से पेशेवर अभिनेत्री हैं ,और वह कड़ी मेहनत करती हैं। उनकी इन खासियत की वजह से वह मुझे काफी पसंद हैं। उनके साथ शूटिंग का वक़्त बेहद ही ख़ुशनुमा गुज़रा ,जब भी हम साथ होते हैं पागल हो जाते हैं”।
बताते चलें कि कुली नं. 1 का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन के द्वारा किया जा रहा है ,यह फिल्म 1995 में आयी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है।
गोविंदा और करिश्मा के किरदार और फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था ,आज भी उस समय की फिल्म लोगों के दिलों में राज़ करती है ,
अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि क्या वरुण धवन और सारा अली की इस जोड़ी को भी उसी प्रकार पसंद किया जाएगा जिस प्रकार गोविंदा करिश्मा की जोड़ी व उनके फिल्म को पसंद किया गया था?