CAA: तनाव के बीच, दिखा हिंदू-मुस्लिम में प्यार वं भाईचारा, देखिए ये वीडियो जिसने दिया एकता का संदेश

तमिलनाडु/कोयम्बटूर/ खाईद जौहर – नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में इन दिनों प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में भी इसका विरोध प्रदर्शन हुआ। इसी बीच वहां से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिसमें सभी का दिल जीत लिया।
बता दे कि CAA के खिलाफ कोयम्बटूर में प्रदर्शन में करीब 15 हज़ार लोग शामिल हुए थे। ये प्रदर्शन ऑल जमात और इस्लामिक संगठन ने बुलाया था। इसी प्रदर्शन के दौरन कुछ तस्वीरें आती हैं, जिसकी सब सरहाना कर रहे हैं। एक ऐसी तस्वीर जो दिखता है कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भी हिंदू-मुस्लिम एकता में कोई दरार नहीं आई हैं।
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नमाज रोककर सबरीमाला के भक्तों को रास्ता दिया।
No Modia will show you this, In Coimbatore protesters making way for the Aiyyappa devotees to pass through
This is My India 🇮🇳
And the reason why #IndiaHatesModi is, he’s trying to destroy this harmony and nation pic.twitter.com/HH1L0q6b4N
— Arjun (@arjundsage) December 21, 2019
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क पर नमाज़ अदा कर रहे हैं। तभी सबरीमाला जाने वाले कुछ यात्री वहां से गुज़र रहे थे। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ थी। ऐसे में भीड़ से एक शख्स बाहर निकल कर आया और वो सबरीमाला के भक्तों को आगे बढ़ कर रास्ता दिखाने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।