सभी खबरें
MP : सुप्रीम कोर्ट ने दिया फ्लोर टेस्ट का आदेश, देर रात जारी हुई कार्यसूची
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने देर रात कार्यसूची जारी की। कार्य सूची के मुताबिक दोपहर 2 बजे विश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम 5 बजे तक सरकार को बहुमत साबित करने का समय दिया हैं।
बता दे कि कमलनाथ सरकार के लिए आज बेहद खास दिन होने वाला हैं। आज कमलनाथ सरकार को फ्लोर पर बहुमत साबित करनी हैं। हालांकि उससे पहले दोपहर 12 बजे सीएम कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना ये जा रहा है कि वो आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि अभी सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं।
वहीं, फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों ही पार्टियों ने एक बार फिर अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया हैं। दोनों ही पार्टियों ने अपने विधायकों को सदन की कार्यवाही के दौरान हाज़िर रहने को कहा हैं।