BUDGET 2020 : यह नारों का, धोखे का बजट है, कांग्रेस इसकी निंदा करती है – जीतू पटवारी

भोपाल : आयुषी जैन : बजट के आते ही नेताओँ की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं है. आज मीडिया से चर्चा करते हुए मोदी सरकार के आम बजट उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि देश मे मंहगाई औऱ बेराजगारी बढ़ रही है। पूरे देश मे पेट्रोल और गैस की टंकी के रेट बढ़े है. खाने पीने की वस्तुओं के दाम बढ़े है तो फिर महंगाई कहा से कम हो गई।
बजट के नाम पर देश की जनता को धोखा मोदी सरकार दे रही है। देश को बांटने का काम मोदी सरकार कर रही है। मोदी जी अब आपको ध्यान देना होगा।
किसानों पर युवाओँ पर मोदी जी को ध्यान देना होगा।जीतू ने आगे कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने की बात पहले कही थी, और अब प्राइवेट लोगों से बुलेट चलवाने की बात मोदी कर रहे है। देश की संपति को बेचने का काम मोदी सरकार प्राइवेट लोगों को कर रही है। पहले नारे थे अब एक नया नारा दे दिया है। यह नारों का, धोखे का बजट है। इस बजट की निंदा कांग्रेस पार्टी करती है। आज के हिसाब से शिक्षा नीति बहुत जरूरी है।