MP : अनलॉक के अगले फेज में बढ़ेगा छूट का दायरा, लेकिन अभी भी इस पर रहेगा प्रतिबंध

मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना लगभग काबू में आ गया हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने अब और छूट देने का मन बना लिया हैं। जानकारी के अनुसार अगला अनलॉक फेस एक अगस्त से आना है, उम्मीद है कि अनलॉक के अगले फेज में प्रदेश में और छूट बढ़ सकती हैं।
कहा जा रहा है कि क्लब शुरू हो सकते हैं। इसके अलावा सिनेमाघरों में भी छूट का दायरा बढ़ सकता हैं, वहीं कोचिंग को पूरी तरह छूट मिल सकती हैं। जबकि
वॉटर पार्क और स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेंगे, इसके साथ ही राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक रैली व बड़े आयोजन प्रतिबंधित रह सकते हैं।
ख़ास बात ये है कि नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह हटाने पर विचार हो रहा हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्तर पर ही समीक्षा के बाद अनलॉक के अगले फेस और उसकी छूट पर निर्णय होगा। बता दे कि रोडमैप को लेकर मंथन शुरू हो गया हैं। अगले हफ्ते इसके लिए गठित मंत्री समूह की बैठक होगी।