MP : लॉकडाउन पर भारी रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए इतने मामलें, मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। इस बढ़ते कोरोना के कहर तो देखते हुए MP सरकार ने 11 जिलों के 12 शहरों में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा, खरगोन ,ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर, सौंसर जिले में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाया गया हैैं। बावजूूद कोरोना इस लॉक डाउन पर भारी पड़ रहा हैं।
पिछले 24 घंटे में 2276 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 11 की मौत हो गई। इन आंकड़ों के बाद MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,185 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 2276 नए केस सामने आए है, इसमें एक बार फिर भोपाल में आंकड़ा 400 पार यानि 498 और इंदौर में आंकड़ा 600 पार यानि 603 नए केस मिले हैं। वहीं, भोपाल और छिंदवाड़ा में एक-एक, इंदौर और जबलपुर में दो-दो मरीजों समेत कुल 11 की मौत हो गई।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा हैं। भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन, रतलाम, खंडवा और विदिशा में प्रकरण बढ़ रहे हैं। रविवार टोटल लॉकडाउन के बावजूद मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कोई कमी नही आ रही हैं। दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा हैं।