सभी खबरें

चिंताजनक … बीते 24 घंटे में 61 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले, कुल आकड़ा 21 लाख के करीब 

नई दिल्ली – देश भर में फैला कोरोना वायरस इस समय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ हैं। कोरोना संक्रमण के मरीजों के मामले में दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर हैं। यहां आए दिन 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जो चिंता का विषय हैं। बता दे कि बीते 24 घंटे देशभर में 61 हजार 537 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 933 मरीजों की मौत हुई हैं। 

अबतक कुल 20 लाख 88 हजार 612 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 6,19,088 एक्टिव केस हैं। इसमें से 14 लाख 27 हजार 6 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 42 हजार 518 मरीज अब तक कोरोना से मरे हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे जिलों की पहचान की है जहां मृत्यु दर काफी ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के ऐसे जिलों की पहचान की है जहां मृत्यु दर काफी ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 'चार राज्यों के 16 जिले ऐसे हैं जहां की स्थिति चिंताजनक हैं। गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना के इन जिलों में देश और राज्य से मृत्यु दर काफी ज्यादा हैं। 

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक देश में राष्ट्रीय Recovery Rate  67.62% हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button