सभी खबरें
MP Byelection Result Live:- जनमत का आदेश है बचे तीनों साल में मैं ढंग से सरकार चलाऊं, आदेशों का पालन करूंगा:- सीएम शिवराज

MP Byelection Result Live:- जनमत का आदेश है बचे तीनों साल में मैं ढंग से सरकार चलाऊं, आदेशों का पालन करूंगा:- सीएम शिवराज
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी जीत की तरफ लगातार आगे बढ़ रही है इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि जनमत का ये आदेश है कि जो 3 साल बचे हैं उनमें मैं ढंग से सरकार चलाऊं। मैं जनता को प्रणाम करता हूं और वचन देता हूं कि जनता की बेहतरी के लिए, मध्य प्रदेश के विकास के लिए, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा.