अयोध्या फैसले को लेकर मंत्री जीतू पटवारी ने किया ट्वीट, लोगों से करी यह अपील
अयोध्या मामला : लंबे समय से चले आ रहे अयोध्या मामले पर अबसे कुछ ही घंटो बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले पर आने वाले फैसले को देखते हुए जहां सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए है, वहीं दूसरी तरफ देश, प्रदेश के सभी नेता इस फैसले को लेकर लोगों से अमन चैन और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
आज सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। आज देश भर के करोड़ो लोगों की नज़र इस फैसले पर टिकी हुई हैं।
अयोध्या के फैसले को लेकर सभी को संयम रखना चाहिए, हमें देश के संविधान को मानना चाहिए, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, कांग्रेस पार्टी की नीति रही है कि अदालत जो फैसला करेगा वो हमारे लिए सर्वमान्य होगा..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) November 9, 2019
इस फैसले के आने से पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट किया हैं। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने एवं कोर्ट के फैसले का आदर करने की अपील की हैं। मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा की – अयोध्या के फैसले को लेकर सभी को संयम रखना चाहिए, हमें देश के संविधान को मानना चाहिए, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, कांग्रेस पार्टी की नीति रही है कि अदालत जो फैसला करेगा वो हमारे लिए सर्वमान्य होगा..।