नरसिंहपुर :- नगर साईं खेड़ा में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,होली को लेकर दिए विशेष निर्देश
साईं खेड़ा/नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट :- नगर साईं खेड़ा में आज शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी साईं खेड़ा द्वारा रखी गई। जिसमें मुख्य रूप से गाडरवारा एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार के बीच में शांति समिति की बैठक का आयोजन रखा गया था।
पदाधिकारियों के बीच में नगर साईं खेड़ा में आज शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नगर के प्रतिष्ठित नागरिक युवा वर्ग,राजनैतिक नेता, पत्रकार साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर में एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था होली पर्व पर रहे इसी संबंध में नागरिकों ने युवा साथियों ने अपने अपने सुझाव दिए पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया कि रंगों की देखभाल करके होली खेले।
नशा करने वाली चीजों से दूर रहे शराब, गांजा,अफीम पाउडर का सेवन ना करें। जिससे शांति व्यवस्था में रुकावट हो नागरिकों के बीच में सख्त आदेश है कि नगर शहर ग्रामों में नशा करने वाली शराब की बिक्री ना होने दे।
जो भी व्यक्ति गलत तरीके से नशा करने वाली चीजों का व्यापार करते पकड़ा जाता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। मिलजुल कर शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाए।