गलत लोगों के साथ गठबंधन का मुझे अफसोस, CM बनने के लिए मुझे शाह या फडणवीस की जरूरत नहीं- उद्धव ठाकरे
Maharashtra : महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री चल रहा हैं ? बीजेपी शिवसेना में लगातार खीचतान जारी हैं। इस खीचतान के बीच कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि मुझे गलत लोगों के साथ गठबंधन का अफसोस है। मैंने बाला साहब ठाकरे से शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था और ऐसा करने के लिए मुझे शाह या फडणवीस की जरूरत नहीं हैं।
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे घोषित हो गए हैं, लेकिन अब तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है की कौन सत्ता संभालेगा। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से अमित शाह पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हम डिप्टी सीएम के पद पर तैयार नहीं हैं। वादा मुख्यमंत्री का हुआ था तो मुख्यमंत्री ही मिलना चाहिए।
उद्धव ने कहा कि 2014 में भाजपा ने हमारा फायदा उठाया और मीठी-मीठी बातें कीं। “हमने जिसका साथ दिया, उसको शत्रु बोलने की परंपरा शिवसेना की नहीं हैं। उद्धव ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि शाह के सामने 50-50 का फॉर्मूला फाइनल हुआ था। शाह ने कहा था कि अभी तक जो हुआ सो हुआ, अब न्याय होगा। शाह ने कहा था कि हम पद और जिम्मेदारियां बराबर बांट लेंगे। शाह ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद का नहीं जिक्र करूंगा। उन्होंने यह जरूर कहा था कि 50-50 पर कब बोलना है, यह मैं तय करूंगा।
उद्धव ने आगे बोले कि कौन झूठ बोल रहा है, यह जनता को पता हैं। उन्होंने कहा कि चर्चा को लेकर हमने कभी दरवाजा बंद नहीं किया। बस मैं उनके झूठ से परेशान हूं।