सभी खबरें

4 मई को दिल्ली जाएंगे सीएम शिवराज? राज्यपाल से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हैं। 29 दिनों तक अकेले सरकार चलाने वाले सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने मंत्रिमंडल का गठन तो कर लिया, लेकिन अभी इसका विस्तार होने बाकी हैं। सीएम शिवराज के मंत्रिमंडल में फिलहाल 5 मंत्री हैं। जिसमें तीन बीजेपी (BJP) और दो सिंधिया (Scindia) कोटे के हैं। 

अब खबर है कि 6 मई को सीएम शिवराज अपने मंत्रिमंडल (Cabinet Ministry) का विस्तार करने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक इसी सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) से मुलाकात की हैं। बताया जा रहा है कि 4 मई (4 may) को सीएम शिवराज दिल्ली (Delhi) जाकर हाईकमान से भी मुलाकात करने वाले हैं। 

बता दें कि कई वरिष्ठ नेता मंत्रीपद की कतार में हैं, फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

खबरों की माने तो सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय को मंत्रिमंडल में जगह नही दी जाएगी। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि पूर्व मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) और यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) की छुट्टी हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button