सभी खबरें

अब दंगाईयों से वसूली करेगी केजरीवाल सरकार, रिटायर जज  एस एन गौड़ को क्लेम कमिश्नर नियुक्त किया गया

दिल्ली(New Delhi) में CAA और NRC के विरोध में की गई हिंसा और दंगे (Riots) में हुई नुकसान की भरपाई दोषियों से करने के लिए क्लेम कमिश्नर(Claim Commissioner) की नियुक्ति हो गई है। दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi HC) ने रिटायर जज  एस एन गौड़ को क्लेम कमिश्नर नियुक्त किया है।

नियुक्त क्लेम कमिश्नर का काम दिल्ली मे हिंसा के दौरान हुए सभी निजी और सरकारी संपत्ति के नुकसान का आंकलन करना और उसी के आधार पर हर्जाना बसूलने की कार्यवाही करने का होगा। हर्जाना न भरने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मार्च में ही कि गई थी मांग 

दरअसल, फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में हुई हिंसा और दंगे के बाद मार्च में दिल्ली सरकार के गृह मंत्रालय ने यूपी की तर्ज पर दोषियों से ही नुकसान की भरपाई करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति करने की दरख्वास्त की थी, मार्च में ही जस्टिस गौड़ का नाम क्लेम कमिश्नर के तौर पर सामने आया था। उनकी नियुक्ति के बाद अब दिल्ली में भी यूपी की तरह नुकसान करने वाले दोषियों से ही नुकसान की भरपाई करने का रास्ता साफ हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button