सभी खबरें

Umariyapan में अयोध्या फैसला को लेकर अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन,मुख्य मार्केट झंडा चौक छावनी सा नजर आया

Umariyapan में अयोध्या फैसला को लेकर अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन,मुख्य मार्केट झंडा चौक छावनी सा नजर आया,

हमारे संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया( ढीमरखेड़ा कटनी)की रिपोर्ट 

नगर का मुख्य मार्केट झंडा चौक पुलिस छावनी सा नजर आया

उमरियापान: अयोध्या फैसला को लेकर कल सुबह से रात्रि 11 बजे तक उमरियापान सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन चौकन्ना नजर आया। पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरे क्षेत्र में अमन और शांति कायम रखने गाड़ियों से गश्त करता रहा। सुबह 10.30 बजे से फैसले का समय निर्धारित था, जिसको लेकर सभी लोगों की नजरें टीव्ही पर टिकी रहीं। राम मंदिर निर्माण का फैसला आते ही सभी धर्मों के लोगों ने फैसले को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में एकता और सद्भावना का संदेश दिया। फैसला आते ही किसी भी तरह की विपरीत स्थितियां उत्पन्न न हो जिसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से चौकन्ना हो गया और रात्रि 11 बजे तक उमरियापान सहित पूरे क्षेत्र में गश्त करता रहा। आज रविवार को भी सुबह से उमरियापान सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन चौकन्ना तो है ही साथ ही कल शनिवार की तरह आज भी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाने सभी अधिकारी मुस्तैद हैं।

अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाने सभी अधिकारी मुस्तैद
इस दौरान उमरियापान का मुख्य मार्केट झंडा चौक कल शनिवार को भी पुलिस छावनी सा बना रहा और आज रविवार को भी छावनी सा नजर आया रहा है। इस मौके पर एसडीएम सपना त्रिपाठी, तहसीलदार पूर्वी तिवारी, नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा, नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्बे, स्लीमनाबाद एसडीओपी प्रमोद कुमार सारस्वत, थाना प्रभारी गोविंद सुरैया, एएसआई कल्याण सिंह बागरी, मेजर सत्य देव सिंह, आरक्षक अंकित दुबे, राजेश तिवारी सहित आदि कर्मचारी, अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button