मप्र विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
भोपाल/राजकमल पांडे। कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुये, मप्र विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चिततकाल के लिए स्थगित किया गया है। हालांकि सभी विधेयक पारित हो चुके हैं और अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2020-21 और 2021-22 में कोरोना की वजह से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए कोई राशि नहीं दी जाएगी। और यह घोषणा वित्त मंत्री ने की, व बजट सत्र में सामान्य चर्चा ही हो पाई। और विभागावार चर्चा प्रारंभ की गई थी। धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित किया जा चुका है, तथा अन्य संशोधन विधेयक भी पारित किया जा चुका है। पर बजट सत्र 10 दिन पूर्व ही स्थगित कर दिया गया।
वही कोरोना का संक्रमण विधानसभा तक पहुंच गया था जिसमें चार विधायक संक्रमित पाए गए थे व 5 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। और मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई तथा इस बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बजट सत्र स्थगित कर दिया जाए।