भारत बंद 2021:- कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद, दिल्ली अमृतसर रेल रूट को किया जाम

भारत बंद 2021:- कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद, दिल्ली अमृतसर रेल रूट को किया जाम
नई दिल्ली:- तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर 2020 से लगातार आंदोलन चल रहा है इसी बीच अब आज यानी 26 मार्च को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. सुबह से ही प्रदर्शनकारियों के जुटने और जाम लगाने के चलते दिल्ली यूपी को जोड़ने का गाजीपुर बॉर्डर बंद हो गया है. इसके अलावा दिल्ली हरियाणा सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर भी जाम लग गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान होली के गीत गाते और नाचते नजर आए वह किसानों ने दिल्ली अमृतसर रेल रूट पर भी जाम कर दिया है.
आज किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हो चुके हैं. किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि बंद के दौरान सब्जियों और दूध की आपूर्ति भी रोकी जाएगी. मोर्चे ने एक बयान में कहा संपूर्ण भारत बंद के तहत सभी दुकानें मॉल बाजार और संस्थान बंद रहेंगे सभी सड़कों को जाम किया जाएगा और ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी.एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी…
हालांकि बंद का असर सबसे ज्यादा पंजाब दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में दिखाई दे रहा है.
व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली CAIT बंद में नहीं होंगे शामिल :-
देश में 8 करोड व्यापारियों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाली कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा है कि हम लोग भारत बंद में शामिल नहीं हो रहे हैं.संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हम कल भारत बंद में शामिल नहीं हो रहे हैं, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे.जारी गतिरोध का समाधान केवल वार्ता प्रक्रिया से किया जा सकता है इस तरह भारत बंद करना जनता के लिए काफी दुखदाई है किसी कानूनों में संशोधन पर चर्चा होनी चाहिए जो मौजूदा कृषि को लाभ योग्य बना सकते हैं.