MP: परीक्षा का तनाव दूर करने स्कूल शिक्षा विभाग ने की ये बड़ी पहल, लाखों स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
भोपाल: मार्च में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत होने वाली है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रदेश के बच्चों के तनाव को कम करने स्कूल शिक्षा विभाग ने उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की है। उमंग हेल्पलाइन पर काउंसलर स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करेंगे। परीक्षा से पहले छात्रों की खुदकुशी जैसे कदम को रोकने की दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रयास किए हैं, ताकि छात्र-छात्राएं कम नंबर आने पर भी कोई अप्रिय कदम न उठाएं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने हेल्पलाइन का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारा मकसद बच्चों के तनाव को कम करना है ताकि बच्चे बिना डरे परीक्षा देकर जिंदगी में आगे बढ़कर अपना भविष्य संवारें।
पूरे साल चलेगी उमंग हेल्पलाइन
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 और 2 मार्च से शुरू हो रही हैं। हर बार परीक्षा से दो महीने पहले एमपी बोर्ड के हेल्पलाइन सेंटर पर कॉउंसलर्स बच्चों की काउंसिलिंग करते रहे हैं, यानि परीक्षा से पहले बच्चे एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन पर कॉल करके परीक्षा से सम्बंधित ढेरों सवाल पूछा करते हैं, अब एमपी बोर्ड की तर्ज पर ही स्कूल शिक्षा विभाग की उमंग हेल्पलाइन ना सिर्फ परीक्षा के समय में