सभी खबरें

भोपाल सत्याग्रह, देश का सत्याग्राह बनने की ओर

भोपाल सत्याग्रह, देश का सत्याग्राह बनने की ओर.

Bhooal 13/जनवरी –

जारी है प्रदर्शन

  • CAA और NRC के खिलाफ भोपाल लगातार सरकार पर सवालों के गोले दाग रहा है, गांधी को अपना आश्रय मानकर, भोपाल के ऐतिहासिक इकबाल मैदान में यह सत्याग्रह 1 जनवरी से CAA और NRC के खिलाफ शुरू हुआ और तब से लेकर अबतक अनवरत जारी है।

  • भोपाल की महिलाएँ, बच्चे, और युवा रात दिन सत्याग्रह के मंच पर डटे हुए हैं और सत्ता से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

  • इस बीच सत्याग्रह के साथी अनेकों माध्यमों से अपने सवालों का जवाब मांग रहे हैं,

क्रांतिकारी कविता पाठ का हुआ आयोजन

इसी क्रम में आज 13 जनवरी 2020 दिन सोमवार को क्रांतिकारी कविता पाठ का आयोजन किया गया, कविताओं के माध्यम से शहर के तमाम युवा और वरिष्ठ कवियों ने न केवल लोगों को जागरुक किया बल्कि कविताओं के माध्यम से सरकार के प्रति अपना विरोध भी दर्ज कराया।
कविता पाठ का संचालन कर रहे थे, सत्यम और सत्यम ने ही कविता पाठ की शुरुआत की इस दौरान जिन कवियों ने कविता पाठ की उनमें, तस्वीर, लोकेश, सचिन, शैलेन्द्र सैली, बालेंन्द्र परसाई आदि शामिल थे।  
लोकनीति के एडिटर अदित्य सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button