सभी खबरें

महाराष्ट्र के गांव ने पेश की मिसाल,धार्मिक कार्यों में कटौती कर स्कूल पर करेगा खर्च

 

   महाराष्ट्र के गांव ने पेश की मिसाल,धार्मिक कार्यों में कटौती कर स्कूल पर करेगा खर्च


 शैलजाकान्त मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

 गांव की नायाब पेशकश

  • महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के पोखरी गांव ने एक बेहरतरीन नजीर पेश की है। गांव के लोगों ने यहां धार्मिक कार्यों पर होने वाले खर्च में कटौती कर उस पैसे से जिला परिषद के स्कूल को उन्नत बनाने में करेगा।
  • महाराष्ट्र के इस आदर्श गांव का मानना है कि शिक्षा पर किया जाने वाला खर्च कभी निरर्थक नहीं जाता वह हमेशा इसके बदले में आपको लाभ पहुंचाता है।

गांव वालों की योजना

  • यहां के रहने वाले लोगों ने यह निर्णय लिया है यहां बने जिला परिषद स्कूल जो वर्तमान में 0.45 एकड़ में बना है,उसकी जमीन में इजाफा करके 2 एकड़ और भूमि खरीदने की योजना तैयार की हैं।
  • गांव की संरचना पोखरी गांव में कुल 450 घर हैं। प्रत्येक घर 5000 रूपए का योगदान देता है।
  • गांव में कुल 240 छात्र पढ़ रहे हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button