मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर दी आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्या है मामला ?
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से हस्तझेप करने की उठाई मांग
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर दी गई आंदोलन की चेतावनी
हाल ही में सरकार द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर डॉक्टर्स के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 7वें वेतनमान के आदेश जारी किए हैं | हालांकि, डॉक्टर्स इससे बिलकुल खुश नहीं हैं और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से हस्तझेप करने की मांग उठाई गई है | इसके तहत अपना ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि उनकी मांगों को पूरा न किये जाने पर 25 अक्टूबर को एक बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है |
वहीं, एसोसिएशन के सचिव डॉ. राकेश मालवीय ने जानकारी व्यक्त की है कि अन्य विभागों में डॉक्टर्स को साल 2016 से 7वां वेतनमान दिया जा रहा है और मेडिकल टीचर्स को 01-04-2018 से दिया जा रहा है | इसी के साथ, चिकित्सा शिक्षकों को भी 27 माह का एरियर देने की मांग उठाई गई है | वहीं, जानकारी दी गई है कि भले ही नगद न दी जाए, उसे किश्तों में दी जा सकती है | बता दें कि इस आदेश में 3 विसंगतियां शामिल हैं | जिनमें मुख्य रूप से एनपीए सहित सभी भत्ते फ्रीज़ कर दिए गए हैं |
वहीं, सहा प्राध्यापक के 8 साल के टाइम स्केल पे का क्लाज निरस्त किया गया है | वहीं, डॉ. मालवीय ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री द्वारा 22 अक्टूबर तक मिलने का समय दिया गया है | 25 अक्टूबर तक इन विसंगतियों को दूर करने का इंतजार किया जाएगा | इसके बाद मेडिकल टीचर्स पुनः हड़ताल पर जाने के तहत बाध्य होंगे |