सभी खबरें

मेग्नीफिसेंट एमपी : मुकेश अंबानी लेकर आएंगे लॉजिस्टिक सेंटर, दिवाली से पहले प्रदेश पर होगा निवेश 

दीपावली के पहले मेग्निफिसेंट एमपी के माध्यम से मध्यप्रदेश की देहलीज पर निवेश का अंबार 

दीपावली के पहले ही मेग्निफिसेंट एमपी के माध्यम से मध्यप्रदेश की देहलीज पर निवेश का अंबार लगने जा रहा है | इसके तहत, सरकार को 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं | लेकिन, सीएम कमलनाथ द्वारा इन आंकड़ों पर बात करने की जगह दावा किया गया है कि 2 वर्ष में निवेश को धरातल पर लाकर दिखाया जाएगा |

दरअसल, शुक्रवार के दिन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हुए इस समिट के दौरान कमलनाथ द्वारा उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर उनका दिल जीत लिया गया है | उन्होंने उद्योगों से जुड़ी प्रत्येक समस्या का तेजी से हल करने का वादा जताया है | इसके तहत, रिलायंस के मुकेश अंबानी द्वारा प्रदेश में लॉजिस्टिक के 45 डिस्टीब्यूशन सेंटर खोले जायेंगे | इसे प्रदेश की एक करोड़ वर्गफीट जमीन पर स्थापित किया जाएगा |

वहीं, इंडिया सीमेंट के एन श्रीनिवासन द्वारा 1200 करोड़ का पहले साल निवेश किया जाएगा | यह निवेश बढ़कर 2500 करोड़ कर दिया जायेगा | कंपनी के मुताबिक 20 हजार लोगों को इससे रोजगार प्राप्त होगा | इसके अलावा, इजराइल की कंपनी एव्गोल प्रदेश में 1200 करोड़ का निवेश करेगी |

वहीं, तिरुपुर में 30 हजार करोड़ के निवेश वाली श्यामा वैल गारमेंट द्वारा भी प्रदेश आने की इच्छुक है | इसके तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए गारमेंट व्यापार को सपोर्ट किया गया था | अब वे करेंगे   
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button