सभी खबरें

मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के पहले क्या पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल?

मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के पहले क्या पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल?

 

 

खरगोन:- मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर लगातार कर्मचारी अधिकारी आंदोलन कर रहे हैं हाल ही में राजगढ़ में और खरगोन में आंदोलन हुआ इस बीच आंदोलनकारियों ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राजस्थान जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल की जा सकती है तो मध्य प्रदेश में कहां से दिक्कत आ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका बड़ा असर दिखाई दे सकता है.

 यानी अब शासकीय अधिकारी कर्मचारी सरकार को सीधे यह बात कह रहे हैं कि अगर पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जाती है तो इसका असर आने वाले चुनाव परिणाम 2023 पर पड़ेगा . वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने यह बात कही कि पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेंगे हालांकि नई पेंशन योजना में संशोधन करने की बात कही है, लेकिन कर्मचारी और अधिकारी इस बात से राजी नहीं है वह पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button