नरसिंहपुर : जेल अधीक्षक ने वितरित की लेखन सामग्री

जेल अधीक्षक ने वितरित की लेखन सामग्री
नरसिंहपुर गाडरवारा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – बीते मंगलवार को राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल के प्रयासों से समीपी ग्राम सांगई में केंद्रीय जेल नरसिंहपुर की अधीक्षक शेफ़ाली तिवारी ने कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए गाँव के छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री के साथ मास्क का वितरण कर उनके चेहरों पर खुशियां ला दीं। उल्लेखनीय है की पिछले हफ्ते सांगई में शक्कर नदी मे आई भयावह बाढ़ के चलते बहूत नुकसान हुआ था। नुकसान के चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इस दिशा में सराहनीय पहल करते हुए जेल अधीक्षक शेफ़ाली तिवारी ने साथी पुलिस कर्मियों के सहयोग से लेखन सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने विधाथियो से कहा की सांगई में बाढ़ के चलते हुए नुकसान से आपके परिवारों में भी आर्थिक क्षति हुई है एवं आप सभी की पढ़ाई से संबंधित सामग्री भी नष्ट हुई है ।मेने तत्सबन्ध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से जानकारी मिलते ही आपके बीच उपस्थित होकर आपको लेखन सामग्री भेंटकर आप सभी के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया है। आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें एवं गांव सहित जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होने संस्था के प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल को भी सामग्री भेंट करते हुए शेष बच्चों को स्कूल खुलने पर सामग्री वितरित करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षक हल्केवीर पटेल , पुलिस कर्मी अंजली श्रीवास्तव, नीशू कुर्मी,इनाम सिंह आदि भी उपस्थित रहे।