सभी खबरें

Maharashtra Breaking News Live : अजीत दादा को फ़िर मिलेंगी बड़ी ज़िम्मेदारी 

Maharashtra Breaking News Live : अजीत दादा को फ़िर मिलेंगी बड़ी ज़िम्मेदारी 


 

 

  दिल्ली/शशांक तिवारी: महाराष्ट्र के महाराजनैतिक महानाटक के बाद अब प्रदेश को अगला मुख्यमंत्री गुरुवार को मिल जाएगा. 
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

बागी नेता पवार को मिलेग़ा नया POWER 
इसी बीच NCP के 'बागी' नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की भी 'घर वापसी' हो गई. 

  • मंगलवार को डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार ने देर शाम पार्टी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की.
  • अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है अजित पवार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जा सकता है और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. BJP सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था.
  • इससे पहले अजित पवार ने जैसे ही बुधवार को सुबह विधान भवन के परिसर में प्रवेश किया तो उनकी चचेरी बहन और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें गले लगाया. NCP प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपनी पार्टी के विधायकों का स्वागत करने के लिए विधान भवन के प्रवेश द्वार पर ही खड़ी थीं.

विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा, 'मैं NCP में था और अब भी हूं. मैनें पार्टी कभी नहीं छोड़ी.'

वही दूसरी तरफ़  देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को समर्थन देने के लिए अजित पवार के शनिवार को अपनी पार्टी से बगावत करने के बाद भावुक दिखी उनकी चचेरी बहन सुले ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था कि 'पवार परिवार और पार्टी' बंट गई है.' उन्होंने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा था, 'आप जीवन में किसपर भरोसा करोगे. इतना ठगा हुआ कभी महसूस नहीं हुआ. उनका बचाव किया, उन्हें प्यार दिया. देखो बदले में क्या मिला मुझे.'

इससे पहले सूत्रों के मुताबिक खबर थी कि शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

  • एक डिप्टी सीएम कांग्रेस का होगा
  • दूसरा NCP का बनेगा.

कांग्रेस की तरफ से बाला साहेब थोराट (Balasaheb Thorat) और NCP के जयंत पाटिल (Jayant Patil) को डिप्टी CM बनाए जाने की खबरें थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button