सभी खबरें
जो CAA का विरोध कर रहे हैं वे दलित विरोधी है: अमित शाह

कर्नाटक। गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि CAA का विरोध करने वाले लोग दलित विरोधी है.
अमित शाह आज कर्नाटक के हुबली में रैली को सम्बोधित कर रहे थे. जहाँ उन्होंने कहा कि जो भी CAA का विरोध कर रहे हैं वे सब दलित विरोधी है. और मैं उन सभी से ये पूछना चाहता हूँ कि वे ऐसा करके क्या हासिल करेंगे?
हर बार की तरह उन्होंने यहां भी वह बात दोहराई कि इस कानून में ऐसी कोई बात नहीं है जिससे मुस्लिमों की नागरिकता छीनी जाएगी.