सभी खबरें
महाराष्ट्र में लुकाछुपी से ली गई शपथ में अब इस्तीफो का दौर ,क्या पवार निकलें मास्टरमाइंड ?
महाराष्ट्र में लुकाछुपी से ली गई शपथ में अब इस्तीफो का दौर ,क्या पवार निकलें मास्टरमाइंड ?
महाराष्ट्र में पवार के भतीजे अजित पवार ने दिया उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा लेकिन अब क्या होगा ?
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक ड्रामे ने एक नया मोड़ ले लिया है.
- अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 26 नवंबर की दोपहर करीब 2.30 बजे सीएम देवेंद्र फडनवीस को इस्तीफा सौंपा है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडनवीस भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.
- आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त घमासान मचा हुआ है. 15 दिनों तक सरकार नहीं बनाने के बाद वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. शनिवार यानी 23 नवंबर की सुबह-सुबह देवेन्द्र फडनवीस और एनसीपी के नेता अजित पवार ने एनसीपी के बागी विधायकों और भाजपा विधायकों के साथ शपथ ले ली.
- इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. 26 नवंबर को कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार 27 नवंबर को शाम 5 बजे के पहले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करे.
इसके पहले 25 नवंबर को तीनों पार्टियों के 162 विधायकों ने 25 नवंबर के दिन शपथ ली थी. कहा था कि पार्टी के खिलाफ काम नहीं करेंगे. साथ ही तीनों पार्टियों ने ये भी कहा कि उनके पास बहुमत है. 162 विधायकों का साथ है.
बड़ा सवाल –
- क्या जो देश की आर्थिक राजधानी(mumbai) में नेताओं की राजनीति औऱ
- जिसे तरह तरह के शब्द खोज कर निकालकर दिया जा रहे हैं
- चाणक्य,मास्टरमाइंड ,पवार का power ,अदि -इन सभी से देश का आम वोटर क्या सोचेगा ,
- वह वाक़ई अपने आप को ठगा महसूस करेगा क्योंकि सत्ता के नशे के लिए अलग अलग राजनैतिक पार्टियाँ मिल जाती हैं -टूट जाती है ,विचारधारा कैसी भी हो सब राजनीति में धराशायी हो जाती हैं |