सिहोरा थाना क्षेत्र के मनसकरा नाका में सड़क किनारे मिला युवक का शव

जबलपुर : सिहोरा थाना क्षेत्र के मनसकरा नाका में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला| सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना में दिनॉक 25 नवंबर को मनसकरा बाईपास पर अज्ञात व्यक्ति का शव के साथ मौके पर एक सफेद रंग की याम्हा मोटरसाइकिल जिसका क्रमांक एमपी 20 एमआर 3466 (MP 20 MR 3466) टूटी फूटी हालत में मिली है|
मौके पर नीरज गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर-7 गडि़या मोहल्ला सिहोरा ने बताया कि खितौला मोड़ पर उसकी पंचर बनाने की दुकान है, उसका खेत ग्राम मोहला के पास है दिनांक 25 नवंबर को रात लगभग 10 बजे अपने खेत से वापस घर सिहोरा आ रहा था तो रास्ते में मनसकरा नाका आशियाना ढाबा के पास मेन रोड किनारे देखा की एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल और एक व्यक्ति पड़ा हुआ है|
मृतक की शिनाख्त अखिलेश दुबे उम्र 31 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड देवरी थाना पनागर के रूप में हुयी है। प्रारम्भिक जांज पर सड़क दुर्घटना में अखिलेश दुबे की मृत्यु होना प्रतीत होता है, क्योंकि पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक शादी कार्यक्रम में सिहोरा आया हुआ था जो अपनी मौसी के लड़के के साथ वापस घर जा रहा था, मौसी के लड़के को भी चोटें आईं हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|