पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा इमरती से "जलेबी" बन गई देवी, गरमाई सियासत

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन बयानबाज़ी के साथ साथ आरोप प्रत्यरोप का दौर अभी भी बना हुआ हैं। कांग्रेस नेता लगातार भाजपा और उनके मंत्रियों को लेकर हमलावर हैं।
मालूम हो कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से झटका लगा और भाजपा के कुछ उम्मीदवार हार गए, जिसमें सिंधिया समर्थक तीन मंत्री भी शामिल हैं।
बता दे कि इस उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट रही डबरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, सिंधिया की कट्टर समर्थक एवं प्रदेश सरकार की बाल विकास मंत्री इमरती देवी चुनाव हार गई। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने उन्हें इस चुनाव में मात दे दी।
मंत्री इमरती देवी की हार ने कांग्रेस को भाजपा पर तंज कसने का मौका दे दिया हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इमरती देवी पर तंज कसा हैं। हालांकि इस दौरान उनके बोल एक बार फिर बिगड़ गए।
दरअसल, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा मीडिया से चर्चा कर रहे थे। जहां एक सवाल के जवाब में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर वाकई “आइटम” वाले बयान से कांग्रेस को चुनाव में नुकसान हुआ है तो इमरती देवी खुद चुनाव क्यों हार गई। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अब वह इमरती से “जलेबी” बन गई हैं।
अब सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान के बाद मुमकिन है कि एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सियासी हवा बदल सकती हैं।