सभी खबरें

महाराष्ट्र : सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच होगी बैठक, भाजपा और शिवसेना हुई अलग

मोदी सरकार में शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने दिया इस्तीफा 

शिवसेना एनडीए से हुई बाहर 

हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार में शामिल हुई शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है | ट्विटर पर इस्तीफे के फैसले की जानकारी व्यक्त करते हुए उनका कहना है कि शिवसेना का पक्ष सच्चा है | झूठे माहौल के साथ नहीं रहा जा सकता | यह फैसला ऐसे में उन्होंने किया है जब महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनाने की खबरें सामने आईं हैं | वहीं, अरविंद सावंत के इस्तीफे की घोषणा के साथ तय हो चुका है कि शिवसेना एनडीए से बाहर हो चुकी है | बता दें कि शिवसेना और भाजपा 30 साल पुरानी दोस्ती थी |

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के तहत कांग्रेस और एनसीपी द्वारा सोमवार को बैठक बुलाई गई है | इस बैठक के बाद ही तय हो जाएगा कि क्या कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को अपना समर्थन देगी या नहीं | वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भाजपा द्वारा सरकार न बनाने की बात कहने के बाद शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता सौंपा है | खबरों की मानें तो आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलेंगे |

दरअसल, एनसीपी द्वारा महाराष्ट्र में सरकार बनाने से पहले शिवसेना के सामने एनडीए से अलग होने की शर्त रखी गई थी | एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था कि अगर शिवसेना को हमारे साथ मिलकर सरकार बनानी है, तो उन्हें पहले मोदी सरकार से नाता तोड़ना पड़ेगा | बता दें कि शिवसेना द्वारा अपने मुख पत्र सामना में पिछले हफ्ते एक लेख के माध्यम से कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के साथ आने की बात कही गई थी | गौरतलव है कि महाराष्ट्र में फिलहाल एनसीपी के खाते में 54, कांग्रेस के खाते में 44 और 56 विधायक शिवसेना के पास शामिल हैं |  
 

   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button