दीपक चाहर ने मचाया कहर, भारत को बनाया T20 सीरीज में जीत का हकदार

दीपक चाहर ने मचाया कहर, भारत को बनाया T20 सीरीज में जीत का हकदार।
भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेला गया T20 सीरीज का तीसरा और अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के नाम रहा।
भारत और बांग्लादेश खेला जाने वाला मैच के पहले से ही बहुत रोचक माना जा रहा था और हुआ भी कुछ ऐसा ही। यह मैच बाकी दो मैचों की तरह ही ज़बरदस्त तरीके से हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में जीत के इरादे से उतरी बांग्लादेश,19.2 ओवर में 144 रन अपने पूरे विकेट खो बनाकर निपट गई। जिसके चलते भारत ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया।
भारत की तरफ़ से मैच के सबसे बड़े हीरो युवा गेंदबाज दीपक चाहर रहे। जो अब T20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन चुके हैं। बता दें कि दीपक चाहर ने मात्र 7 रन देकर 6 विकेट झटके। T20 में इस तरह के करिश्मा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के गेंदबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया ही साथ-साथ बल्लेबाजो ने भी बहतरीन बल्लेबाजी की। जिसमे से श्रेयस अय्यर ने धुआंधार पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 62 रन बनाकर अपने आप को एक कमाल का खिलाड़ी साबित कर दिया है। जिसमें से उन्होंने 03 चौके और 07 छक्के जड़कर धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 30 गेंदों में 52 रन बनाकर भारत की पारी में एक एहम योगदान दिया। जिसमें से उनके 7 चौके लगाकर गेंद को ग्राउंड के बाहर किया।
रोहित शर्मा से भी एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह सिर्फ 2 रन ही बना कर पवेलियन को लौट गए। वही दूसरी तरफ ऋषभ पंत अपने ख़राब फॉर्म के चलते 6 रन पर ही आउट हो गए अब देखने वाली बात ये है की क्या अब उन्हे आगे और मौके दिए जाएगे?
बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने 48 गेंद खेल कर 81 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। मैच का पल-पल रुख बदलता रहा एक समय जब नईम ने जोगेन्दर चेहेल के ओवर लगातार दो गेदो में दो छक्के जड़ दिए तब बांग्लादेश काफी मजबूत स्थति में नज़र आ रहा था और बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम 60 गेंदों में 101 रन की जरुरत थी। लेकिन उनकी यह पारी बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाई।
मैच के हीरो रहे दीपक चाहर को 'मैन ऑफ़ दा मैच' से सम्मानित किया गया।
खेल से जुड़ी और ताजा Updates के लिए बने रहे दा लोकनीति के साथ।