MP Politics:- दगाबाजी का इनाम भयावह होगा! बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि जो नेता अपनी मातृसंस्था से गद्दारी कर सकता है वह किसी का सगा नहीं हो सकता :- मप्र कांग्रेस
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच लगातार सियासत गरमाई हुई हैै. कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर तंज कस रहा है. साथ ही साथ कांग्रेस ने उन जयचंदो को भी निशाना बनाया है जो सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं.
सभी जयचंदों को यह उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा पर जब कल शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो सिंधिया खेमे के सिर्फ दो जयचंद को मंत्री पद सौंपा गया.
जिसके बाद कांग्रेस लगातार जयचंदों पर तंज कस रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि.
दगाबाजी का इनाम भयावह होगा.
बीजेपी के चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु जाकर जनादेश का सौदा करने वाले हरदीप सिंह को भी मंत्री नहीं बनाया गया.
बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि जो नेता अपनी मातृ संस्था और जनता से गद्दारी कर सकता है वह कभी किसी का सगा नहीं हो सकता. कमलनाथ सरकार गिराने के लिए कांग्रेस केेेेे तरफ से गावत का झंडा उठाने वाले सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को भाजपा ने भी पहले मंत्रिमंडल के गठन में लटका दिया है. हरदीप सिंह डंग को यह पूरी उम्मीद थी कि उन्हें शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दिया जाएगा. पर जयचंदों में से सिर्फ दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दिया गया. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद सब के विचार विमर्श से मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा.