Maharashtra Breaking: शपथ से पहले अजित ने बंद किया अपना फ़ोन, क्या फिर महाराष्ट्र में मचने वाला है कोई बवाल?
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा हैं। विधानसभा चुनाव के बाद एक साथ आने वाली एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम को शपथ लेंगे। लेकिन उस से पहले एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत गर्माती हुई नज़र आ रहीं हैं। शपथ ग्रहण से पहले एक बार फिर अजित पवार को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।
खबर है कि शपथ ग्रहण से पहले अजित पवार ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया हैं। जिसके बाद ये अटकलें तेज़ हो गई है की क्या वो फिर से कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है की वो आज होने वाले शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं होंगे।
वहीं, इन अटकलों पर एनसीपी नेता ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ है, उन्होंने कुछ देर के लिए फोन इसलिए बंद किया था क्योंकि वह लगातार आ रही फोनकॉल को इग्नोर करना चाहते हैं। लेकिन वह शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आएंगे।