सभी खबरें

Madhypradesh Bhopal News :- जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदे करोड़ों के सेंसर से भी नहीं मिल पा रहा राजधानी के प्रदूषण का डाटा

MP में 35 लाख का PCB सेंसर ,फ़िर भी नहीं मिल रहा प्रदूषण मापने का डाटा
भोपाल :
मध्यप्रदेश का प्रदूषण नियंत्रण मंडल पीसीबी(PCB) की लंबी कवायद के बाद 35 लाख में सेंसर खरीदे गए पहले तो उन्हें टीटी नगर मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर लगाने की बात कही गई लेकिन अक्टूबर में इन्हें टीटी नगर थाना परिसर में सीएसपी ऑफिस की छत पर लगा दिया गया फिर भी इनसे वास्तविक डाटा नहीं मिल पा रहा है
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल पीसीबी ने राजधानी भोपाल में रियल टाइम पॉल्यूशन डाटा दिखाने के लिए चार जगह डिस्पले पैनल लगाए गए हैं पर अभी तक इन पर भोपाल की बजाय दूसरे शहरों का डाटा दिखाया जा रहा है ऐसे में राजधानी वासियों को प्रदूषण की वास्तविक स्थिति पता नहीं चल पाती है

प्रदूषण की सही जानकारी तो वेबसाइट पर भी नहीं मिल रही 
पीसीबी(PCB) ने पर्यावरण परिसर हबीबगंज स्टेशन(habibganj railway station), वल्लभ भवन(vallabh bhavan) व राजा भोज एयरपोर्ट(rajabhojb airport ) पर डिस्प्ले मॉनिटर लगाए हैं जो कि 1 साल पहले लगे इन मॉनिटर्स पर उज्जैन और मंडीदीप का डाटा ही प्रदर्शित किया जाता है सेंसर लगाने की बजाय 24 घंटों के आकलन के आधार पर वेबसाइट पर एक औसत प्रदूषण स्तर एक्यूआई (AQI) जारी किया जाता है
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि नई सेंसर का ट्रायल चल रहा है एक बार सभी कसौटी पर कसने के बाद चारों डिस्प्ले बोर्ड पर रियल टाइम डाटा मिलने लगेगा

यह क्या है जिसे हम (AQI) कहते है ?

The AQI is an index for reporting daily air quality. It tells you how clean or polluted your air is, and what associated health effects might be a concern for you. The AQI focuses on health effects you may experience within a few hours or days after breathing polluted air.

 

AQI दैनिक वायु गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है। यह बताता है कि आपकी हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे जुड़े स्वास्थ्य प्रभाव आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। प्रदूषित वायु को सांस लेने के कुछ घंटों या दिनों के भीतर AQI स्वास्थ्य प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button