सभी खबरें

केरल विमान हादसा:- मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 18, एविएशन मिनिस्टर,केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचेंगे करिपुर

केरल विमान हादसा:- मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 18, एविएशन मिनिस्टर,केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचेंगे करिपुर

केरल :- केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट कल एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था।वंदे मातरम मिशन के तहत एयर इंडिया विमान कोझीकोड एयरपोर्ट पर पहुंची थी.  जिसके बाद अचानक यह हादसा हुआ, वहीं अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपोर्ट साइमन प्राउड ने दावा किया है कि हादसे के समय करिपुर में तेज तूफान आ रहा था. अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए साइमन ने सेटेलाइट डेटा भी साझा किया. बताते चलें कि साइमन एवियशन सेफ्टी और सेटेलाइट डाटा पर भी काम किया करते हैं.

At the time of the tragic #AirIndiaExpress #IX1344 crash there was a large storm passing over #Karipur.

This @eumetsat satellite data shows the storm (red) with the @flightradar24 flight path overlaid.

The flight made a go-around before crashing on the second landing attempt. pic.twitter.com/VMBsZC3kvY

— Simon Proud (@simon_sat) August 7, 2020

“>http://


अभी एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पी विजयन आज करिपुर जा रहे है. एवियशन मिनिस्टर ने कहा कि अगर विमान में आग लग गई होती तो लोगों का पता लगा पाना और भी मुश्किल हो. इसके साथ ही यह भी बताया कि 127 लोगों की अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाकियों  की इलाज के बाद छुट्टी हो गई है.मृतकों का आंकड़ा अब 18 हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button