सभी खबरें

CM कमलनाथ द्वारा माधवराव सिंधिया को दिए गए सम्मान पर भावुक हुए ज्योतिरादित्य, जानिए क्या कहा

CM कमलनाथ द्वारा माधवराव सिंधिया को दिए गए सम्मान पर भावुक हुए ज्योतिरादित्य, जानिए क्या कहा

 भोपाल : प्रदेश मुख्यमंत्री CM कमलनाथ ने शुक्रवार को विदिशा जिलावासियों को बड़ी सौगात दी| सीएम ने जिला चिकित्सालय(district hospital)  के नए भवन और कई अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया |
 

  • CM ने आज जिला अस्पताल का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने मंच से एलान करते हुए कहा कि मेरे मित्र स्व.माधवराव सिंधिया(Madhavrao Scindia) के नाम पर नवीन जिला अस्पताल का नाम से होगा|
  • इस अस्पताल को अपग्रेड कर के 500 बिस्तर का अस्पताल बनाया जायेगा| सीएम के इस फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने स्वागत किया| 

सिंधिया ने प्रकट किया आभार 
congress के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया| उन्होंने लिखा जिला अस्पताल विदिशा का नाम मेरे पूज्य पिताजी के नाम से करने के इस फैसले पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का हृदय से आभारी हूँ।

CM कमलनाथ शुक्रवार को करोड़ों की विकास कार्यों की सौगात देने विदिशा पहुंचे|  इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसा प्रदेश सौंपा गया जहां महिलाओं पर अत्याचार होने के मामले में नंबर बन था। जिसे हमारी सरकार ने सुधारने का काम किया है। हमें तिजौरी खाली सौंपी गई। फिर भी हमने विकास की गति को थमने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र मेरे लिए सबसे चिंता का विषय है। अच्छी शिक्षा नहीं मिलने से आज हमारा नौजवान इंटरव्यू नहीं निकाल सकता। इसे सुधारना हैं। 

आधुनिक अस्पताल की सौगात 

  • विदिशा जिले को नए जिला अस्पताल भवन के रूप में आज शुक्रवार को एक बड़ी सौगात मिली। इस पांच मंजिला जिला अस्पताल भवन में मरीजों की आवाजाही के लिए 8 लिफ्ट रहेंगी।
  • इस भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम इतना मजबूत है कि यदि किसी ने बीड़ी भी जलाई तो छत से पानी का फव्वारा छूटने लगेगा। यह अस्पताल कई मायनों में आधुनिक अस्पताल होगा।
  • जहां पर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button