सभी खबरें
पृथ्वीराज से डेब्यू करेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, अक्षय कुमार संग की पूजा
- शूटिंग से पहले कलाकारों ने की पूजा
- अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी फिल्म
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. वे अक्षय कुमार के साथ 'पृथ्वीराज' फिल्म में नज़र आएगी. इसकी घोषणा यशराज फिल्म्स ने की है. फिल्म की शूटिंग से पहले अक्षय और मानुषी ने निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी संग पूजा की. जिसकी वीडियो खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जारी की.
देखिए वीडियो-
Here's to auspicious beginnings 🙏 Stepping into the world of #Prithviraj. In theatres #Diwali2020!
Need your love and best wishes as always. @ManushiChhillar #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/w3KQh4NhPe— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2019
बता दें कि फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी.