सभी खबरें

MP – सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ कैबिनेट में हुआ बजट का अनुमोदन , अडानी से बिजली खरीदेगी सरकार

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सियासी उठापटक के बीच  2.30 लाख करोड़ के बजट का अनुमोदन किया है। यह फैसला कैबिनेट में हुआ साथ ही इस पर सुझाव भी मांगे गए हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल 16 मार्च को विधानसभा में अभिभाषण देंगे जिप चर्चा करते हुए राज्यपाल के भाषण को भी अनुमोदित किया गया। 
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं इस संबंध में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनट में बताया कि सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि राम न गमन पथ का निर्माण एक ट्रस्ट बनाकर किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता सीएम कमलनाथ करेंगे। इसके अलावा इसमें 4 विधायक और सांसदों के अलावा 8 शासकीय सदस्य भी इसमें शामिल किए जाएंगे। 

गौरतलब है कि  राम वन गमन पथ चित्रकूट से अमरकंटक तक बनेगा। इसको लेकर कार्य पहले से ही कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही साथ श्रीलंका में सीता माता मंदिर का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रावधान भी रखा गया है।
कैबिनेट में फैसला अडानी समूह से खरीदी जाएगी बिजली

कैबिनेट ने एक अन्य निर्णय में अडानी पावर लिमिटेड से 4 रुपए 79 पैसे प्रति यूनिट की दर से 1320 मेगा वाट बिजली लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इसके लिए पावर मैनेजमेंट कंपनी को अधिकृत किया गया है। मंत्री ने बताया कि इसके लिए निविदा निकाली गई थी जिसमें अडानी पावर लिमिटेड की बोली को सबसे सही पाया गया है।
प्रमोटर बिल्डर पॉलिसी खारिज
बैठक में सरकार द्वारा संधारित मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए लाई गई प्रमोटर बिल्डर पॉलिसी पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी।
 कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि राज्यपाल लालजी टंडन के सचिव मनोहर दुबे को ओएसडी के पद पर संविदा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है। सीएम हेल्पलाइन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवा अवधि आगामी 5 साल तक के लिए निरंतर रखी जाएगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button