सभी खबरें
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का अपने फैन्स के लिए बड़ा तोहफा

एंटरटेनमेंट डेस्क :मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मार्वल ने अपने आगामी रिलीज़ होने वाली फिल्मो की लिस्ट जारी कर दी है। एवेंजर एन्डगेम के बाद ,मार्वल ने अपने अगले दौर की शुरुआत फार फ्रॉम होम से कर दिया है। आपको बता दे की अवेंजर्स एन्डगेम ने टिकट खिड़की पर अच्छा बिजनस किया था। फिल्म के सभी किरदारों को खासा पसंद भी की गया था। हाल फिलहाल में भारतीय सिनेमा बाजार में हॉलीवुड की फिल्मों ने काफी अच्छा व्यवसाय किया है।
आइये जान लेते हैं नई फिल्मों की रिलीज़ डेट
- ब्लैक विडो – 30 अप्रैल 2020
- द इटरनल्स – 06 नवंबर 2020
- शांग -ची एंड लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स -12 फरवरी 2021
- डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस -7 मई 2021
- थॉर लव अड़ थंडर -5 नवंबर2021