दीपिका के JNU प्रोटेस्ट से लौटने पर आईशी घोष ने दी अभिनेत्री को नसीहत

दीपिका के JNU प्रोटेस्ट से लौटने पर आईशी घोष ने दी अभिनेत्री को नसीहत
JNU की लड़ाई में लगभग बॉलीवुड विश्वविद्यालय के साथ खड़ा नज़र आ रहा है इसी कड़ी में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार देर शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची और छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.बता दें कि जिस वक्त दीपिका जेएनयू पहुंची उस वक्त जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का भाषण चल रहा था. दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने भाषण दिया और आज़ादी के नारे भी लगाए.
#WATCH Delhi: Deepika Padukone greets Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh at the university, during protest against #JNUViolence. (earlier visuals) pic.twitter.com/aFzIF10HI2
— ANI (@ANI) January 7, 2020
इस दौरान दीपिका चुपचाप गंभीर मुद्रा में भीड़ में खड़ी रहीं. काफी देर वहां रहने के बाद दीपिका गाड़ी में बैठकर वहां से चली गईं. बता दें कि दीपिका ने प्रदर्शन में किसी से बात नहीं की और वापस लौट गईं. प्रदर्शन में दीपिका के किसी से बात नहीं करने पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष ने उन्हें नसीहत दी है. आईशी घोष ने कहा, “जब आप उस पोज़िशन पर हैं तो आपको ज़रूर बोलना चाहिए.” बता दें कि दीपिका ने वहां किसी से बात तो नहीं की, लेकिन आईशी घोष से हाथ जोड़कर मुलाकात ज़रूर की. दीपिका के प्रदर्शन में शामिल होते ही ट्विटर पर उनके खिलाफ और समर्थन में हैशटैग ट्रेंड करने लगा.जिसमें कई लोगो ने #boycottchhapaak लिखा. तो बहुत से लोगो ने #ISupportDeepika लिखा।