उमा भारती ने कमलनाथ सरकार को चेताया, दी जेल जाने की धमकी, ये है पूरा मामला
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। दरअसल बीते दिनों उन्होंने कमिश्नर के बंगले के बाहर धरना दिया था। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर में आग लगाने की धमकी भी दी थी। धमकी के बाद विजयवर्गीय पर मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
विजयवर्गीय पर मामला दर्ज होने और उनकी गिरफ्तारी की संभावना पर सियासत तेज हो गई हैं। इसी बीच अब उनके समर्थन में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उतर आई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार को चेतावनी भी दे डाली हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अगर कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी हुई तो उनके साथ हम सब जेल जाएंगे। इतना ही नहीं, उमा भारती ने ये भी लिखा है कि बीजेपी विजयवर्गीय के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान उमा भारती ने दुष्यंत कुमार की कुछ पंक्तियां भी लिखते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा की – कैलाश जी इंदौर के गरीबों के रक्षक, इंदौर की शान हैं। उन्होंने जो बात कही वह वैसा ही है जैसा दुष्यंत कुमार ने अपनी गज़ल में लिखा हैं। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए। अब कांग्रेस के नेता दुष्यंत कुमार की इन लाइनों का क्या अर्थ निकालेंगे?