ईरान ने किया इराक में अमेरिकी सैनिको के ट्रेनिंग बेस में बड़ा हमला,एक दर्जन दागी मिसाइलें
ईरान ने किया इराक में अमेरिकी सैनिको के ट्रेनिंग बेस में बड़ा हमला,एक दर्जन दागी मिसाइलें
अमेरिका और ईरान के बीच का तनाव इतना बढ़ गया है कि कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान का ये लगातार दूसरा हमला अमेरिका पर है जिसमें पहला हमला ईरान ने अमेरिकी इमबैसी पर किया और फिर ये दूसरा हमला ईराक में अमेरिकी सैनिकों के ट्रेनिंग बेस में कर दिया और दूसरा हमला कॉफी बड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि आज सुबह ईरान ने ईराक में अमेरिकी सैनिकों की तुकड़ियों पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइल से हमला किया है. अबरिल और अल असद सैन्य बेस पर ईरान ने मिसाइल से हमला बोला है. ये मिसाइलें सतह से सतह पर अटैक करती हैं. हमले के बाद ईरान ने अमेरिका और अमेरिकी सैनिक को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी भी दी है.
अमेरिका ने की पुष्टि
खुद अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की ओर से मिसाइलों के जरिए सैनिकों के ट्रेनिंग बेस पर हमला किया गया है. ईरान की ओर से हुए हमले में फिलहाल कितने अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं है. अमेरिका पर इस हमले के बाद ईरान के एक टीवी चैनल ने बताया कि यह हमला जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने ईराक में अमेरिकी सैनिकों की टुकड़ियों पर इसलिए हमला किया है, क्योंकि जनरल सुलेमानी को अमेरिका ने ईराक में ही मारा था.