श्रमिक संगठनों व बैंक कर्मचारियों की आज हड़ताल, जानिए क्या क्या रहेगा प्रभावित
नई दिल्ली – देश की विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने बुधवार (8 जनवरी) यानी आज भारत बंद का आह्वान किया हैं। ये बंद 10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन जैसे INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ ने बुलाया हैं।
सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और बैंक यूनियन नरेंद्र मोदी सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। दावा किया जा रहा है कि 25 करोड़ लोग इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। जिसके चलते बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाएं प्रभावित होंगी।
इस बंद के कारण सबसे ज़्यादा असर यातायात सुविधाओं पर पड़ेगा। हालांकि कमर्शियल टैक्सी, ओला और उबर रोज की तरह काम करेंगी। मेेट्रो सेवाएं भी सुचारू रूप से काम करेंगी। इस बंद का असर इमरजेंसी सर्विसेज जैसे दूध की सप्लाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दवाइयां, एंबुलेंस और हॉस्पिटल से जुड़ी सुविधाओं पर नहीं पड़ेगा।
हालांकि एयरलाइंस कंपनी जैसे इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी हैं। जिसमे कहा गया है की इस बंद के कारण सड़को पर भारी जाम लग सकता है, ऐसे में आप सभी अतिरिक्त समय लेकर चलें ताकि परेशानी से बच सकें।
इसके अलावा स्कूलों में छुट्टी को लेकर फ़िलहाल कोई ऐलान नहीं किया गया हैं। वहीं बैंकिंग सुविधाएं जैसे एटीएम के अलावा शाखा से पैसे निकालने और जमा करने जैसी सुविधाओं पर हड़ताल का असर पड़ सकता है, चुकी इस हड़ताल में 6 बैंक यूनियन शामिल होंगी।