सभी खबरें
Live : बंगाल में दिखा भारत बंद का असर, रोकी गई ट्रेन

बंगाल – देश के कई ट्रेड यूनियन और संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया हैं। संगठन की ओर से दावा किया गया है कि इस भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे। इस बंद से देश की कई सेवाओं पर असर पड़ेगा।
इसी बीच बंगाल से खबर आ रहीं है जहां इस बंद का असर दिखाई देने लगा हैं। प्रदर्शनकारियों ने NH-41 को जाम कर दिया हैं। इसके अलावा बंगाल के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया हैं। वहीं, हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई हैं।