सभी खबरें

अब Ola-उबर की तरह मंगाया जा सकता है ट्रैक्‍टर, मोदी सरकार ने जारी किया यह नया ऐप 

मोदी सरकार के कृषि मंत्रालय ने लॉन्च किया 'CHC Farm Machinery' एप 

हाल ही में मोदी सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा एक ऐसा ऐप लॉन्‍च किया है, जो ओला और उबर की तरह ही काम कर रहा है | इस खास ऐप के माध्यम से किसान अब ओला-उबर की तर्ज पर खेती के लिए ट्रैक्टर सहित अन्‍य उपकरण मंगा सकते हैं | हालांकि, इसके लिए किसान को किराया भी भरना पड़ेगा | दरअसल,कृषि मंत्रालय की तरफ से 'CHC Farm Machinery' ऐप लॉन्‍च किया गया है |

इस ऐप के माध्यम से किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर्स (CHCs) के माध्यम से खेती से जुड़ी मशीन मुहैया कराई जाएगी | जिसके मद्देनजर, 35 हजार कस्टम हायरिंग सेंटर्स देशभर में बनाए जा चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता 2.5 लाख कृषि उपकरण सालाना किराए पर देने की बताई जा रही है | वहीं, कृषि मंत्रालय का 'CHC Farm Machinery' ऐप को गूगल प्‍ले स्‍टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है |

यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, नेपाली, कन्‍नड, मराठी, बंगाली सहित 12 भाषाओं में शामिल हैं | इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको भाषा का चयन करना पड़ेगा | जिसकी अगली स्‍टेप में आपको दो कैटेगरी- CHC/ सर्विस प्रोवाइडर और किसान/उपयोगकर्ता नजर आएंगे | जिसमें किसान/उपयोगकर्ता कैटेगरी का चयन कर रजिस्‍ट्रेशन करना पड़ेगा |  जिसके लिए किसान को नाम, पता और मोबाइल नंबर सहित अन्‍य आवश्यक  जानकारियां देनी पड़ेगी | जिसके बाद के स्‍टेप में डैशबोर्ड खुल जाएगा |  इस डैशबोर्ड में 'कृषि यंत्र की बुकिंग' सहित 7 अलग-अलग कैटेगरी हैं | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button